Breaking News

वीआईपी नम्बर के लिए चुकाए

- कार से दुगने दाम
जयपुर। अपनी गाड़ी में वीआईपी नम्बर लेने का इतना शौक चढा कि फिर चाहे उसकी कीमत कितनी ही क्यों नहीं हो वह मायने नहीं रखती। कुछ ऐसा ही किया जयपुर के संजय ने। उन्हें अपनी नई कार के लिए वीआईपी नंबर लेने का शौक ऐसा चढ़ा कि उन्होंने कार के मूल्य से दुगने दाम चुका कर नंबर खरीद डाला। मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर के संजय ने नई कार तीन लाख दो हजार रुपए में मारुति ऑल्टो कार खरीदी। संजय को अपनी कार के लिए वीआईपी नंबर की ख्वाहिश थी।
इसके लिए उसने जयपुर आरटीओ में नंबर पाने के लिए आवेदन किया। एक लाख एक हजार रुपए की फीस जमा कराई और नीलामी में शामिल हो गए। वीआईपी नंबर की नीलामी की दर 5 लाख 21 हजार तक पहुंच गई। संजय ने 5 लाख 21 हजार रुपए में वह नंबर आखिरकार खरीद लिया। संजय को यह वीआइपी नंबर नीलामी की फीस सहित 6 लाख 22 हजार में मिला। जबकि कार की कीमत है महज 3 लाख 2 हजार रुपए है। यह नंबर नीलामी चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि कार से दुगने दाम में गाडी नम्बर खरीदे हैं।


No comments