Breaking News

कैफे कॉफी डे के मालिक के बहाने विजय माल्या ने रोया अपना दुखड़ा

नई दिल्ली। भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने कैफे कॉपी डे के मालिक वीजी सिद्धार्थ के बहाने खुद अपना दुखड़ा रोया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि जिस तरह का व्यवहार इनकम टैक्स के अधिकारियों ने वीजी सिद्धार्थ के साथ किया, ठीक वैसै ही उनके साथ भी हुआ था. माल्या इन दिनों ब्रिटेन में हैं और उनकी प्रत्यर्पण की प्रक्रिया आखिरी दौर में है. माल्या के मुताबिक वीजी सिद्धार्थ बहुत ही अच्छे शख्स थे. उन्होंने आरोप लगाया कि जिस तरह इनकम टैक्स के लोगों ने उन्हें परेशान किया ठीक उसी तरह उनके साथ भी होता रहा है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं वीजी सिद्धार्थ से परोक्ष रूप से जुड़ा हूं. वो बहुत ही अच्छे इंसान और कारोबारी थे. मैं उनकी चि_ी देखकर हिल गया हूं. सरकारी एजेंसी और बैंक किसी को भी गायब होने के लिए मजबूर कर सकती है. आप देखिए पूरे पैसे वापस करने के ऑफर के बाद भी वो मेरे साथ क्या कर रहे हैं


No comments