कोर्ट परिसर के सामने लगा रहता है कचरे का ढेर
श्रीगंगानगर। शहर की सफाई व्यवस्था तो क्या सुधरेगी, जब जिला न्यायालय के सामने कलक्ट्रेट के बाहर ही कचरे के ढेर लगे रहते हैं। शनिवार को ऐसा ही नजारा देखा गया। कोर्ट परिसर के सामने सड़क किनारे बिखरा हुआ कचरा शहर की बिगड़ी सफाई व्यवस्था के हालात ब्यां कर रहा था। अब तो हालात ऐसे हैं कि सभापति के कहने पर भी सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा। सेतिया कॉलोनी में तो एक-एक महीने तक कचरे का उठाव नहीं किया जा रहा।
No comments