Breaking News

आयकर विभाग ने कहा नहीं रखते सोशल मीडिया पर नजर

नई दिल्ली। कुछ समय पहले ऐसी कई ख़बरें चल रही थी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट किसी की इनकम के बारे में जानकारी लेने के लिए सोशल मीडिया अकाउंट चेक करता है, लेकिन हाल ही में  केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड के चेयरमैन पी. सी. मोदी ने इस बात को गलत ठहराया है. उन्होंने कहा कि अगर आपको लगता है कि आयकर अधिकारी आपकी अघोषित आय की जांच के लिए सोशल मीडिया पोस्ट की जासूसी करते हैं, विदेशों में घूमने और महंगी खरीदारी की फोटो पर निगरानी रखते हैं, तो यह धारणा गलत है.
मोदी ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि टैक्स डिपार्टमेंट को इस तरह के तौर-तरीके अपनाने की जरूरत नहीं, क्योंकि विभाग के पास बड़े लेनदेन से जुड़े आंकड़े विभिन्न एजेंसियों से आते हैं. उसके पास आंकड़ों का विश्लेषण करने की एक सुदृढ़ व्यवस्था है. इस वजह से ऐसे लेनदेन के स्रोत और जगह की जानकारी उसे मिल जाती है. मोदी से पूछा गया था कि क्या कर अधिकारी या आयकर विभाग लोगों के फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम या अन्य सोशल मीडिया हैंडल पर निगरानी रखते हैं ताकि उनकी आय से जुड़ी गोपनीय जानकारी या उनके खर्च के तौर-तरीकों पर नजर रखी जा सके. कई मीडिया रिपोट्र्स में कहा गया है कि आयकर अधिकारी सोशल मीडिया पर लोगों की महंगी विदेश यात्रा या महंगी गाडिय़ां दिखाने वाली फोटो पर नजर रखते हैं और देखते हैं कि ये लोग अपना सही टैक्स चुका रहे हैं या नहीं. इस पर मोदी ने कहा कि एक गलत धारणा है. हमें सोशल मीडिया प्लेटफॉम्र्स तक जाने की जरूरत ही क्या है.


No comments