दुर्घटनाओं का कारण बनते लोहे के टूटे चेम्बर
श्रीगंगानगर। पुरानी आबादी में मुख्य नाले पर टूट चुके लोहे के चेम्बर दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं। ट्रक यूनियन पुलिया से उदाराम चौक होते हुए रवि चौक को जाने वाले इस मुख्य मार्ग पर कई साल पहले नगर परिषद ने मुख्य नाले पर लोहे के जालनुमा चेम्बर लगवाए थे।
ऐसे चेम्बर लगाने का उद्देश्य इस मार्ग से वर्षा जल निकासी को सुगम बनाना था। बीते वर्षों के दौरान यह चेम्बर टूट रहें हैं। इनके पाइप निकलने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। आसपास के दुकानदारों का कहना है कि नगर परिषद न तो यहां नए चेम्बर लगा रही है और न ही पुराने चेम्बर सुधारे जा रहे हैं।
ऐसे चेम्बर लगाने का उद्देश्य इस मार्ग से वर्षा जल निकासी को सुगम बनाना था। बीते वर्षों के दौरान यह चेम्बर टूट रहें हैं। इनके पाइप निकलने से वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं। आसपास के दुकानदारों का कहना है कि नगर परिषद न तो यहां नए चेम्बर लगा रही है और न ही पुराने चेम्बर सुधारे जा रहे हैं।
No comments