Breaking News

डिप्टी कमिश्नर और एएओ रिश्वत लेते पकड़े

- डीजी आलोक त्रिपाठी के निर्देशन में एसीबी की बड़ी कार्रवाई
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। बीकानेर शहर में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हाउसिंग बोर्ड के उप आवासन आयुक्त राज सिंह को 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
इसके अलावा एसीबी टीम ने यहीं कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी (एएओ) नीलकंठ को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई डीजी एसीबी डॉ. आलोक त्रिपाठी के निर्देशन में एएसपी रजनीश पूनियां के नेतृत्व में गठित एसीबी टीम ने की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रजनीश पूनिया ने बताया कि परिवादी ने शिकायत में बताया था कि दोनों अधिकारी रिश्वत के रूप में बिलों के भुगतान की आधी राशि मांग रहे थे।
ठेकेदार पहले 50 हजार रु. दे चुका है। अब शिकायत का सत्यापन करवाने पर दोनों अधिकारियों पर ट्रेप की कार्यवाही की गई है। दोनों को रिश्वत देते रंगे हाथों पकड़ा गया है और इनसे पूछताछ जारी है।


No comments