Breaking News

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी हुए आमने-सामने

श्रीगंगानगर। जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी 'कमरेÓ को लेकर आमने-सामने हो गए हैं। एक ओर जहां नए सीएमएचओ ने ज्वॉयनिंग के बाद स्वास्थ्य विभाग की नई बिल्डिंग में अपना कमरा शिफ्ट करवा लिया है, वहीं दूसरी ओर ऐसा करने के बाद अन्य दो अधिकारियों के सामने अपना-अपना कमरा छोडऩे की नौबत आ गई है जबकि दोनों ऐसा करना नहीं चाहते हैं। इस बात को लेकर सोमवार को दो अधिकारियों में बोलचाल भी हुई।
सूत्रों के अनुसार आज सुबह सीएमएचओ डॉ. गिरधारीलाल मेहरड़ा ने स्वास्थ्य विभाग की नई बिल्डिंग में अपना कमरा शिफ्ट करवा लिया। उनसे पहले सीएमएचओ रहे कई अधिकारी इस कमरे मेें बैठते रहे हैं, लेकिन डॉ. गिरधारीलाल मेहरड़ा ने इसका अनुसरण नहीं किया। तकरीबन एक वर्ष पूर्व बनी नई बिल्डिंग में डॉ. गिरधारीलाल मेहरड़ा आज शिफ्ट हो गए।
उनके आने पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. करण आर्य को यहां से जाना पड़ा। सीएमएचओ डॉ. मेहरड़ा ने उन्हें सीएमएचओ के पुराने कमरे के अलावा डबलएओ वाले कमरे में  बैठने का विकल्प दिया है, लेकिन डिप्टी सीएमएचओ 3 नंबर या आरसीएचओ वाला कमरा चाहते हैं। दूसरी ओर आरसीएचओ भी अपना कमरा छोडऩे को तैयार नहीं बताते हैं। अपने कमरे में सीएमएचओ के आने पर जब डिप्टी सीएमएचओ ने आरसीएचओ को इसकी जानकारी दी तो बोलचाल हो गई। इनमें से एक अधिकारी द्वारा जिला कलक्टर को मामले से अवगत करवाए जाने जानकारी की है।
सम्पर्क करने पर सीएमएचओ ने कहा कि ये रुटीन प्रोसेस है। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. करण आर्य ने खुद को व्यस्त बताया जबकि आरसीएचओ डॉ. अजय सिंगला ने ऐसा कुछ होने से इनकार कर दिया।


No comments