पाकिस्तान के तेज गेंदबाज़ हसन अली बोले- भारतीय लड़की से अभी तय नहीं हुई शादी
नई दिल्ली। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली वल्र्ड कप में तो कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए लेकिन मंगलवार को उनका नाम हिंदुस्तान और पाकिस्तान दोनों मुल्कों में छा गया. दरअसल मीडिया में खबरें आई की हसन अली भारत की शामिया से शादी रचाने वाले हैं, लेकिन अब हसन अली इस खबर को गलत बता रहे हैं. हसन अली ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि उनकी भारतीय लड़की के साथ शादी तय नहीं हुई है. हसन अली के मुताबिक अभी तक दोनों परिवार मिले ही नहीं हैं तो शादी कैसे होगी. भले ही हसन अली शामिया आरजू से निकाह तय ना होने की बात कह रहे हैं लेकिन मीडिया रिपोर्टस में दावा है कि निकाह अगले महीने यानी 20 अगस्त को होगा. हरियाणा के नूंह की रहने वाली शामिया आरजू एयर अमीरात में फ्लाइट इंजीनियर हैं. पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में जन्में हसन अली और नूंह के चंदेनी निवासी शामिया का निकाह दुबई के ऐटलांटिस पाम जुबेरा पार्क होटल में होगा.

No comments