Breaking News

इंदिरा गांधी नहर में चारों बच्चों की सरगर्मी से तलाश

- बीकानेर से आई एसडीआरएफ की टीम नहर में उतरी
हनुमानगढ़। तलवाड़ा पुलिस थाना क्षेत्र में सोमवार को इंदिरा गांधी नहर में गिरे चार बच्चों की सरगर्मी से तलाश करवाई जा रही है। बच्चों को तलाशने के लिए बीकानेर से एसडीआरएफ टीम आज सुबह मौके पर पहुंची और नहर में साजो-समान के साथ उतर गई।
जानकारी के मुताबिक हरियाणा के ऐलनाबाद निवासी छगनलाल कामड़ की पत्नी सुमन अपने बच्चों बेटी गायत्री, 14 वर्षीय पिंकी व 10 वर्षीय राहुलल को लेकर सोमवार को इंदिरा गांधी नहर पर पहुंची और टिब्बी-तलवाड़ा के बीच बच्चों सहित नहर में छलांग लगा दी। पास ही एक युवक ने महिला को बच्चों सहित नहर में छलांग लगाते देख लिया। इस पर युवक ने नहर में कूद कर सुमन को बचा लिया, लेकिन उसके तीनों बच्चे पानी के बहाव में बह गये। सुमन अपने पति से झगड़ा करके बच्चों के साथ आत्महत्या करने के लिए नहर में कूद गई थी।
सोमवार को ही हरियाणा के फतेहाबाद के गांव गिलाखेड़ा निवासी राजेन्द्र मेघवाल अपनी 11 वर्षीय बेटी आशा व आठ वर्षीय बेटे जतिन को साथ लेकर इंदिरा गांधी नहर के मसीतावाली हैड के निकट इंदिरा गांधी नहर में छलांग लगा दी। राजेन्द्र मेघवाल को बच्चों सहित नहर में कूदते हुए दो ग्रामीणों ने देख लिया, तो राजेन्द्र व उसकी बेटी आशा को सुरक्षित बाहर निकाल लिया था, लेकिन बेटा जतिन पानी में बह गया था। राजेन्द्र भी घरेलू कलह से दुखी होकर बच्चों सहित नहर में आत्महत्या करने आया था।
मसीतावाली पुलिस चौकी प्रभारी एएसआई भागीरथ ने बताया कि एसडीआरएफ की टीम के 14 सदस्य आज सुबह मौके पर पहुंचे और नाव लेकर नहर में उतर गये। टीम के सभी लोग नहर में सुमन की पुत्री गायत्री, पिंकी, बेटा राहुल व राजेन्द्र मेघवाल के पुत्र जतिन की तलाश में लगे हुए हैं।  नहर में पानी अधिक है, ऐसे में शवों की तलाश में काफी परेशानी आ रही है।


No comments