कलेक्टर के आकस्मिक निरीक्षण में फरलो पर मिले टीचर्स
- चार कक्षाओं में नहीं मिले अध्यापक, कलेक्टर ने बच्चें से पूछे सवाल
श्रीगंगानगर। जिला कलेक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते के आकस्मिक निरीक्षण में आज कई टीचर्स स्कूल से फरलो पर पाए गए। इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। आज सुबह वे पतरोडा में रात्रि चौपाल के कार्यक्रम में जा रहे थे कि अचानक उन्होंने चूनावढ़ के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण शुरू कर दिया। निरीक्षण के दौरान कक्षा 6, 7, 8, 9 में कोई भी अध्यापक बच्चों को नहीं पढ़ा रहा था और न ही वहां उपस्थित था। इससे स्पष्ट हो गया कि ये सभी अध्यापक बिना किसी पूर्व सूचना के फरलो पर थे।
प्रशासन ने सम्बंधित अधिकारियों को इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं, कि स्कूल समय के दौरान उक्त अध्यापक कहां थे और स्कूल में क्यों नहीं उपस्थित थे? इस सम्बंध में इन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान ही कक्षा 10वीं के दो विद्यार्थियों मोहित और परमजीत से सवाल पूछे मोहित ने एक सवाल का जवाब दिया, जबकि परमजीत ने कलेक्टर के दोनों सवालों का सही उत्तर दे दिया। जिला कलेक्टर ने इन दोनों बच्चों की पीठ थपथपाई और उन्हें भविष्य में भी इसी तरह आगे बढऩे की प्रेरणा दी।
श्रीगंगानगर। जिला कलेक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते के आकस्मिक निरीक्षण में आज कई टीचर्स स्कूल से फरलो पर पाए गए। इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। आज सुबह वे पतरोडा में रात्रि चौपाल के कार्यक्रम में जा रहे थे कि अचानक उन्होंने चूनावढ़ के राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण शुरू कर दिया। निरीक्षण के दौरान कक्षा 6, 7, 8, 9 में कोई भी अध्यापक बच्चों को नहीं पढ़ा रहा था और न ही वहां उपस्थित था। इससे स्पष्ट हो गया कि ये सभी अध्यापक बिना किसी पूर्व सूचना के फरलो पर थे।
प्रशासन ने सम्बंधित अधिकारियों को इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए हैं, कि स्कूल समय के दौरान उक्त अध्यापक कहां थे और स्कूल में क्यों नहीं उपस्थित थे? इस सम्बंध में इन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने निरीक्षण के दौरान ही कक्षा 10वीं के दो विद्यार्थियों मोहित और परमजीत से सवाल पूछे मोहित ने एक सवाल का जवाब दिया, जबकि परमजीत ने कलेक्टर के दोनों सवालों का सही उत्तर दे दिया। जिला कलेक्टर ने इन दोनों बच्चों की पीठ थपथपाई और उन्हें भविष्य में भी इसी तरह आगे बढऩे की प्रेरणा दी।
No comments