Breaking News

स्टाम्प डयूटी हुई समाप्त

जयपुर। माता-पिता एवं संतान के बीच होने वाले पैतृक सम्पत्ति के पारिवारिक समझौते एवं सस्वामित्व की पैतृक सम्पत्ति के बंटवारे के दस्तावेजों पर देय 1.5 प्रतिशत स्टाम्प डयूटी को पूर्णत: माफ करने की घोषणा की गई।  राजस्थान स्टार्टप पॉलिसी 2015 के तहत पात्र व्यक्तियों द्वारा स्टार्टप स्थापित करने के लिए होने वाले 10 लाख रु. के ऋण दस्तावेजों पर स्टाम्प डयूटी भी समाप्त करने की घोषणा की गई।
इस वर्ष श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चुरू, बीकानेर, नागौर, सीकर, भीलवाड़ा जिलों के 435 किलोमीटर लम्बाई के 6 राज्य राजमार्र्गों को 927 करोड़ की लागत से विकसित किया जाएगा। छबड़ा में विद्युत उत्पादन शुरू किया जा चुका है तथा सूरतगढ़ परियोजना से इस वित्तीय वर्ष में विद्युत उत्पादन प्रारंभ किया जाएगा। हमारे पूर्व प्रयासों से 21 हजार 770 मेगावाट का विद्युत उत्पादन होने से आज राज्य विद्युत उत्पादन सरपल्स हो गया है।


No comments