Breaking News

चैंपियन इंग्लैंड को मिले 70 करोड़ पर नहीं मिली असली ट्रॉफी

नई दिल्ली। आईसीसी वल्र्ड कप 2019 का फाइनल मैच लंदन के लॉड्र्स मैदान पर इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. रोमांच से भरे इस मैच में न्यूजीलैंड की किस्मत ने उसका साथ नहीं दिया और इंग्लैंड वल्र्ड चैंपियन बन गया. 23 साल बाद क्रिकेट जगत को एक नया वल्र्ड चैंपियन मिला. इस जीत के साथ ही इंग्लैंड के खिलाडिय़ों पर पैसों की बारिश होनी शुरू हो गई है. आईसीसी ने इस बार वल्र्ड कप के लिए एक करोड़ डॉलर यानी करीब 70.12 करोड़ रुपये की इनाम राशि तय की थी. वल्र्ड कप में इंग्लैंड ने जीत के साथ ही 40 लाख डॉलर यानी 28 करोड़ रुपये का इनाम जीत लिया है.
इस मैच में फाइनल खेलने वाली न्यूजीलैंड की टीम को 2 मिलियन डॉलर यानी करीब 14 करोड़ रुपये दिए गए हैं. इसके अलावा सेमीफाइनल में हारने वाली भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम को साढ़े पांच-पांच करोड़ रुपये दिए गए हैं. वहीं लीग चरण में मैच जीतने वाली हर टीम को 40-40 हजार डॉलर (28 लाख रुपए) और नॉकआउट में पहुंचने वाली हर टीम को 1-1 लाख डॉलर (70 लाख रुपए) दिए गए हैं. वलर््ड कप ट्रॉफी का वजन 11 किलो है और यह सोने व चांदी से बनी है. 60 सेंटीमीटर ऊंची इस ट्रॉफी को 1999 में पहली बार बनाया गया था. तीन स्टंप्स के प्रतीक रूप में स्तंभ बने होते हैं और इनके बीच एक ग्लोब है. ग्लोब सोने का बना है. बता दें कि वलर््ड कप की ऑरिजनल ट्रॉफी आईसीसी के पास ही रहती है. विजेता टीम को इसकी रेप्लिका ही दी जाती है. ढ्ढष्टष्ट विजेता टीम को जश्न मनाने के लिए असली वल्र्ड कप की ट्रॉफी नहीं देती है.

No comments