Breaking News

58 बने थे रणछोड़ दास, 16 का खारिज हुआ था नामांकन

- मैदान छोडऩे वालों में शामिल था कांगे्रस का एक अधिकृत प्रत्याशी
श्रीगंगानगर। नगर परिषद चुनाव 2014 में भाग्य आजमाने का मन बनाकर 446 प्रत्याशियों ने 548 नामांकन पत्र दाखिल किये थे। इनमें से 58 प्रत्याशियों ने चुनाव मैदान छोड़ दिया था। इनमें से कुछ को प्रलोभन, कइयों को रिश्तेदारों, दोस्तों और बड़े नेताओं के दबाव ने 'रणछोड़ दासÓ बनने पर मजबूर कर दिया था। सोलह प्रत्याशियों का नामांकन जांच के दौरान खारिज हो गया था।
चुनाव मैदान से हटने वाले प्रत्याशियों मेें सर्वाधिक वार्ड नंबर 28 से थे। सभापति की दावेदारी वाले अजय चाण्डक व महेश गुप्ता सहित इस वार्ड से नौ लोगों ने नामांकन दाखिल किए थे, जिनमें से सात ने नाम वापस ले लिया था। नामांकन वापस लेने वालों में कांग्रेस का अधिकृत प्रत्याशी भी शामिल रहा था। इसके बाद वार्ड नंबर 18, 21, 33 से 4-4, वार्ड नं. 2, 14, 22, 23, 30, 35, 40, 41, 42 और 49 से 2-2 तथा वार्ड नं. 29 से तीन प्रत्याशी चुनाव मैदान से हट गये थे। वार्ड नं. 5, 6, 9, 10, 11, 12, 13, 17, 19, 20, 31, 38, 47 और 48 से एक-एक उम्मीदवार ने चुनाव मैदान छोडऩे का फैसला किया था।
156 महिलाओं ने भरा था पर्चा
वर्ष 2014 के नगर परिषद चुनाव में 156 महिला प्रत्याशियों ने नामांकन दाखील किया था जबकि 17 वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित थे। दो अन्य वार्डों से पर्चा भरने वाली महिला प्रत्याशी भी चुनाव जीतने में कामयाब रहीं थी।


No comments