जीपीएफ पर ब्याज दरों में कटौती, 10 बेसिस पॉइंट की कमी
नई दिल्ली। मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के लिए जनरल प्रोविडेंट फंड पर ब्याज दरों में कमी कर दी गई है। 10 बेसिस पॉइंट की कटौती के बाद अब इस फंड में जमा राशि पर 8 फीसदी की बजाय 7.9 फीसदी ब्याज मिलेगा। नई ब्याज दरें 1 जुलाई से प्रभावी हो चुकी हैं। वित्त मंत्रालय ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। वित्त मंत्रालय की ओर से जारी एक बयान में कहा गया, 'वित्त मंत्रालय ने जनरल प्रोविडेंट फंड पर मिलने वाले ब्याज में 10 बेसिस पॉइंट की कमी की है। 1 जुलाई से 7.9 फीसदी ब्याज मिलेगा।Ó पिछली तीन तिमाहियों से 8 फीसदी ब्याज मिल रहा था। बयान के मुताबिक, यह ब्याज दर केंद्र सरकार के कर्मचारियों, रेलवे, रक्षा बलों की भविष्य निधि, इंडियन ऑर्डिनेंस फैक्ट्ररीज के कर्मचारियों के भविष्य निधि पर लागू होगी। जीपीएफ के सदस्य केवल सरकारी कमर्चारी होते हैं। सरकारी कर्मचारी अपने वेतन का एक हिस्सा इसमें निवेश करते हैं, जिसका रिटर्न उन्हें रिटायरमेंट के समय प्राप्त होता है।
No comments