Breaking News

जिला चिकित्सालय मेें अटका वायरिंग बदलने का काम

- मार्च मेंं खत्म करना था काम, अब तक नहीं हुआ
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। राजकीय जिला चिकित्सालय मेें बिजली की वायरिंग बदलने का काम अटक गया है। वर्किंग एजेंसी ने इसकी वजह बजट खत्म होना बताया है। निर्धारित समय पर यह काम पूरा नहीं होने से इसमें विलंब हो गया है जबकि बजट खत्म होने से इसमें और देरी होनी तय है।
चिकित्सालय प्रशासन ने बताया कि दिसंबर 2018 में राजकीय जिला चिकित्सालय मेें बिजली की वायरिंग बदलने का काम शुरु हुआ था। वर्किंग एजेंसी एनएचएम की ओर से यह काम मार्च 2019 तक पूरा किया जाना था, लेकिन महीने भर से ज्यादा का समय बीतने के बावजूद वायरिंग संबंधी काम अधूरा है। चिकित्सालय प्रशासन के अनुसार मेडिकल, सर्जिकल, इमरजेंसी ऑर्थाे, बर्न और जिरियाट्रिक वार्ड मेें वायरिंग बदलने का काम पूरा हो गया है। ऑप्रेशन थियेटर और आयुर्वेद भवन सहित अन्य स्थानों पर वायरिंग बदलने का काम अभी बकाया है। चिकित्सालय प्रशासन ने बताया कि एनएचएम ने बजट खत्म होने की वजह से काम रोका है जबकि इस बारे पूछने पर एनएचएम के एक्सईएन (इलेक्ट्रिक) दीपक मित्तल ने कहा कि  ऐसा नहीं है। कुछ तकनीकी दिक्कत है, लेकिन काम जारी है। जल्द ही काम पूरा करवाएंगे।


No comments