Breaking News

आबकारी अधिकारी को प्रशासन ने फिर दी चार्जशीट

- लगातार लापरवाही बरतने पर हुई कार्यवाही
श्रीगंगानगर। जिला आबकारी अधिकारी भूपेन्द्र सिंह को जिला कलेक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते ने दूसरी बार चार्जशीट थमा दी है। आबकारी अधिकारी पर कार्य में लापरवाही बरतने का मामला सामने आया है।
यह दूसरी बार हुआ है, जब उन्होंने शिकायत मिलने के बाद प्रशासनिक निर्देशों की अवहेलना की। प्राप्त जानकारी के अनुसार सादुलशहर क्षेत्र में आबकारी विभाग को लोगों ने शिकायत की थी कि रात्रि 8 बजे के बाद ही शराब ठेके खोले जाते हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा कई ऐसे ठेके भी खुले हैं, जो आबादी क्षेत्र में हैं।
इस कारण लोगों को दिक्कत होती है। जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच के आदेश दिए थे, जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। इससे पूर्व भी आबकारी अधिकारी को प्रशासन ने लापरवाही बरतने पर चार्जशीट दी थी।


No comments