Breaking News

जेट एयरवेज को आर्थिक सहायता

नई दिल्ली। पैसे के संकट से जूझ रही एयरलाइन कंपनी जेट एयरवेज को आखिरकार नरेश गोयल ने इमरजेंसी फंड दे दिया है. फंड न होने की वजह से कंपनी का कामकाज पूरी तरह ठप था. कंपनी को यह फंड किसी और से नहीं बल्कि फाउंडर नरेश गोयल से मिली है. नरेश गोयल ने एयरलाइन कंपनी को 250 करोड़ रुपये दिए हैं. इसी के साथ जेट एयरवेज की रिकवरी की उम्मीद जगी है.आपको बता दें कि जेट एयरवेज पिछले कई महीनों से बैंकों से इमरजेंसी फंड मांग रही थी, लेकिन कोई भी बैंक कंपनी को फंड देने के लिए तैयार नहीं था. कंपनी को फंड मुहैया कराने के साथ ही नरेश गोयल ने कर्मचारियों को एक इमोशनल लेटर भी लिखा था.ये भी पढ़ें: गर्मी में लें इस कंपनी की फ्रेंचाइजी, होगी मोटी कमाई!

No comments