बाइक पर सवार पूरा परिवार नहर में गिरा!
- गोताखोरों की मदद से इंदिरा गांधी नहर में शवों की तलाश
रावतसर (एसबीटी)। ससुराल से मोटरसाइकिल निकला एक व्यक्ति परिवार सहित लापता हो गया। इस परिवार के इंदिरा गांधी नहर में गिरने की आशंका जताई गई है। पुलिस गोताखोरों की मदद से नहर में शवों की तलाश कर रही है। आज दोपहर तक इस परिवार का कोई पता नहीं चल पाया।
जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ टाउन क्षेत्र की भुनावाली ढाणी निवासी प्रभुराम मेघवाल अपनी पत्नी बनारसी देवी, सात वर्षीय पुत्री अंकिता, चार वर्षीय कुमकुम व दो वर्षीय पुत्र साहिल को लेकर गांव भैरूसरी में स्थित अपने ससुराल में 25 मई को आया था। वह 26 मई को मोटरसाइकिल पर अपने परिवार को लेकर अपने गांव के लिए रवाना हो गया, लेकिन अपने गांव नहीं पहुंचा।
इसी बीच रविवार को इंदिरा गांधी नहर की पटड़ी से गुजर रहे एक ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी कि बाइक सवार पूरा परिवार नहर में गिर गया है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर दौड़ी और राहगीर से जानकारी लेकर नहर में परिवार की तलाश शुरू की। नहर में पानी अधिक होने पर पुलिस ने गोताखोरों को भी नहर में उतारा, लेकिन एक भी शव बरामद नहीं हुआ। थाना प्रभारी मोहम्मद अनवर देर रात तक नहर में शवों की तलाश करते रहे।
कल तक नहर में गिरने वालों की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन आज जब गांव भैरूसरी निवासी ओमप्रकाश मेघवाल को पता चला कि उसकी बेटी-दामाद बच्चों सहित अपने गांव नहीं पहुंचे, तो वह पुलिस थाना में पहुंचा। पुलिस ने ओमप्रकाश मेघवाल निवासी भैरूसरी की रिपोर्ट पर पूरे परिवार के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि आज दूसरे दिन भी नहर में प्रभुराम व उसके परिवार के शवों की तलाश करवाई गई,लेकिन आज दोपहर दो बजे तक एक भी शव बरामद नहीं हुआ। एक राहगीर ने बताया था कि मोटरसाइकिल सवार सभी लोग बाइक सहित नहर में गिरते हुए उसने देखा है। उसी के कहने पर नहर में शवों की तलाश करवाई जा रही है।
रावतसर (एसबीटी)। ससुराल से मोटरसाइकिल निकला एक व्यक्ति परिवार सहित लापता हो गया। इस परिवार के इंदिरा गांधी नहर में गिरने की आशंका जताई गई है। पुलिस गोताखोरों की मदद से नहर में शवों की तलाश कर रही है। आज दोपहर तक इस परिवार का कोई पता नहीं चल पाया।
जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ टाउन क्षेत्र की भुनावाली ढाणी निवासी प्रभुराम मेघवाल अपनी पत्नी बनारसी देवी, सात वर्षीय पुत्री अंकिता, चार वर्षीय कुमकुम व दो वर्षीय पुत्र साहिल को लेकर गांव भैरूसरी में स्थित अपने ससुराल में 25 मई को आया था। वह 26 मई को मोटरसाइकिल पर अपने परिवार को लेकर अपने गांव के लिए रवाना हो गया, लेकिन अपने गांव नहीं पहुंचा।
इसी बीच रविवार को इंदिरा गांधी नहर की पटड़ी से गुजर रहे एक ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दी कि बाइक सवार पूरा परिवार नहर में गिर गया है। इस सूचना पर पुलिस मौके पर दौड़ी और राहगीर से जानकारी लेकर नहर में परिवार की तलाश शुरू की। नहर में पानी अधिक होने पर पुलिस ने गोताखोरों को भी नहर में उतारा, लेकिन एक भी शव बरामद नहीं हुआ। थाना प्रभारी मोहम्मद अनवर देर रात तक नहर में शवों की तलाश करते रहे।
कल तक नहर में गिरने वालों की पहचान नहीं हो सकी, लेकिन आज जब गांव भैरूसरी निवासी ओमप्रकाश मेघवाल को पता चला कि उसकी बेटी-दामाद बच्चों सहित अपने गांव नहीं पहुंचे, तो वह पुलिस थाना में पहुंचा। पुलिस ने ओमप्रकाश मेघवाल निवासी भैरूसरी की रिपोर्ट पर पूरे परिवार के लापता होने की गुमशुदगी दर्ज की है।
पुलिस ने बताया कि आज दूसरे दिन भी नहर में प्रभुराम व उसके परिवार के शवों की तलाश करवाई गई,लेकिन आज दोपहर दो बजे तक एक भी शव बरामद नहीं हुआ। एक राहगीर ने बताया था कि मोटरसाइकिल सवार सभी लोग बाइक सहित नहर में गिरते हुए उसने देखा है। उसी के कहने पर नहर में शवों की तलाश करवाई जा रही है।
No comments