निरीक्षण में अनुपस्थित मिला ग्राम विकास अधिकारी
अनूपगढ़। विकास अधिकारी डॉ. धीरज बाकोलिया ने विगत दिवस ग्राम पंचायत 3 एनडी का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी नत्थूराम स्वामी अनुपस्थित मिले। जानकारी मिली कि श्री स्वामी पिछले तीन दिनों से बिना किसी सूचना और अवकाश के अनुपस्थित चल रहे हैं। पंचायत प्रसार अधिकारी मुकेश कुमार ने भी जब पंचायत का निरीक्षण किया तो ग्राम विकास अधिकारी दो दिन से अनुपस्थित थे। यानि एक सप्ताह से ग्राम विकास अधिकारी पंचायत में नहीं आ रहे थे। अब इसकी रिपोर्ट जिला परिषद सीईओ को भेज दी गई है। ग्राम विकास अधिकारी पर कार्यवाही होगी।
No comments