Breaking News

गांवों-कस्बों में कहीं उत्साह तो कहीं उदासीनता

श्रीगंगानगर। लोकसभा में अपना प्रतिनिधि भेजने के लिए श्रीगंगानगर संसदीय क्षेत्र के गांवों-कस्बों में मतदान जारी है। कहीं उत्साह तो कहीं उदासीनता नजर आ रही है। पर एक बात लगभग सभी जगह सामान्य है कि सभी आठों विधानसभा क्षेत्रों में शांतिपूर्ण मतदान हो रहा है।
मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़
दौलतपुरा। यहां सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया। मतदान केंद्रों पर महिलाओं और पुरुषों की भीड़ देखी गई। क्षेत्र के गांव दौलतपुरा, संगतपुरा, मिर्जेवाला, कोनी, रोहिड़ांवाली, मदेरां, केरी, सुजावलपुर, कोठां पक्की, फतूही, मोहनपुरा, मटीलीराठान, सुजावलपुर, साहबसिंहवाला, फूसेवाला, सुंदरपुरा सहित सैकड़ों गांवों में शांतिपूर्वक मतदान जारी था।
गोलूवाला में नहीं थी भीड़
गोलूवाला। लोकसभा चुनाव मेें सूरज ने अपने तेज का अहसास करवा दिया। मतदान केंद्र पर भीड़ नहीं थी। इसके कारण लोगों को अपनी बारी का इंतजार नहीं करना पड़ा। मतदान कार्य सुचारू रूप से चल रहा था। समाचार लिखे जाने तक किसी गड़बड़ी की कोई सूचना नहीं मिली।
गजसिंहपुर में 50 प्रतिशत मतदान
गजसिंहपुर। श्रीगंगानगर सीट को लेकर लोगों में भारी जुनून देखा जा रहा है। सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। कस्बे के कई बूथों पर मतदान  लगभग 50 प्रतिशत हो चुका है।
सादुलशहर में ४८ प्रतिशत मतदान
सादुलशहर। सादुलशहर में लोगों में मतदान के प्रति काफी उत्साह है। यहां दोपहर एक बजे तक ४८ प्रतिशत मतदान हो चुका था और लोग बड़ी संख्या में मतदान के लिए पहुंच रहे थे।
लालगढ़ में चल रहा है शांतिपूर्ण मतदान
लालगढ़ जाटान।  गांव में सोमवार को शांतिपूर्वक मतदान हुआ। यहां कुल 8911 मतदाता हैं। दोपहर समाचार लिखे जाने तक 1960 वोट पोल हुए थे। लालगढ़ में आठ बूथों पर मतदान हो रहा है। दो बूथ पंचायत भवन में और दो बूथ सरकारी विद्यालय, दो बूथ राजकीय चूना देवी विद्यालय, एक बूथ राजकीय प्राथमिक पाठशाला और एक बोथ संस्कृत विद्यालय में हैं।


No comments