Breaking News

पंचायत की अनदेखी से गौशाला बना पब्लिक पार्क

- पार्क में गोबर और गंदगी के लगे हैं ढेर
घड़साना (एसबीटी)। ग्राम पंचायत और मंडी समिति बीकानेर की ओर से प्रस्तावित पब्लिक पार्क आम नागरिकों के बजाय आवारा पशुओं की गौशाला बन गया है। सांसद कोटे से दस लाख रुपये की लागत से तैयार होने वाले इस पार्क के आस पास गोबर, कूड़े, गंदगी के ढेर लगे हुए है, जो आस पास रहने वाले लोगों के दर्द को ओर बढ़ा देते है। सांसद कोटे से एक बार इस पार्क की चहारदीवारी करवा कर रेलिंग लगाई गई थी, जो अब जगह-जगह से टूट चुकी है। इसके बाद से इस पार्क को आबाद करने के लिए किसी जनप्रतिनिधि या अन्य जिम्मेदार ने आवाज नहीं उठाई है। स्थानीय प्रशासन एवं ग्राम पंचायत इस पार्क से प्रतिवर्ष दीवाली पर पार्क में अस्थाई पटाखे की दुकान लगा कर अनुमानित पचास हजार रुपए की आमदनी करते हैं। इसके बावजूद इस पार्क को विकसित करने के लिए कोई पहल नहीं कर रहा है।
इनका कहना है
पार्क में हरी घास के बजाय आवारा पशुओं के लिए हरा चारा डालने के लिए उपयोग किया जा रहा है। आसपास गंदगी का आलम इस कदर है कि यहां से निकलना भी दुश्वार हो जाता है।
- कुलदीप पेंटर, समाजसेवी घड़साना
आज 10 साल के बावजूद इसके हालात जस के तस हैं। शहर के तमाम आवारा पशुओं की शरणस्थली बनी। गौशाला अब पार्क के मूरत रूप को पाने के लिए तरस रही है ।
- मेजर सिंह, समाजसेवी घड़साना


No comments