पूर्व फुटबॉलर कन्नन के शव को लेकर भिड़ीं पत्नियां
कोलकाता। भारत के पूर्व फुटबॉलर पी कन्नन की पूर्व पत्नी और वर्तमान पत्नी के बीच विवाद पैदा होने के कारण उनका शव तीन दिन तक शवदाह गृह में पड़ा रहा और आखिर में उसे अंतिम संस्कार के लिए बेंगलुरु भेजा गया। भारत की तरफ से 14 मैच खेलने वाले पूर्व फॉरवर्ड का लंबी बीमारी के बाद रविवार को निधन हो गया था। उनके परिजनों ने बताया था कि उनके परिवार में पत्नी एंटोनेटी और दो बेटियां हैं। जब शव लेने का समय आया तो कन्नन की पहली पत्नी बेंगलुरु से यहां पहुंच गई और उन्होंने विवाह प्रमाणपत्र दिखाकर शव पर दावा पेश किया। विवाद के दौरान यह भी पता चला कि कन्नन की तीसरी पत्नी भी थी, जिसका पता नहीं लग पाया।
No comments