टॉस के लिए जल्दबाजी में दिखे दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर
नई दिल्ली। इंडियन टी20 लीग (आईपीएल) दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग है. 60 मैचों की इस लीग में अगर मुकाबला प्लेआफ का हो तो कप्तानों पर दबाव होना स्वाभाविक है. बुधवार को दिल्ली और हैदराबाद के बीच खेले गए एलिमिनेटर मुकाबले से पहले भी ऐसा ही देखने को मिला. इस मैच में टॉस से पहले दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर बेहद जल्दबाजी में दिखे. वे टॉस करने के लिए इतनी जल्दबाजी में थे कि वक्त से पहले ही सिक्का उछाल दिया. हालांकि, दोनों कप्तानों और रेफरी के साथ टॉस कराने आए संजय मांजरेकर ने उन्हें बीच में ही रोक दिया.
No comments