Breaking News

श्रीगंगानगर शहर की सड़कों पर दौड़ी पुलिस

- सुखाडिय़ा सर्किल से शुरू हुए तो गंगासिंह चौक पर थमे पांव
श्रीगंगानगर। शहर की सड़कों पर शनिवार सुबह पुलिस दौड़ पड़़ी। सैंकड़ों की संख्या में अधिकारी और कर्मचारी सुखाडिय़ा सर्किल से दौडऩा शुरू हुए तो गंगासिंह चौक पर जाकर थमे। यह दौड़ पुलिस दिवस के उपलक्ष में थी। 27 मई को पुलिस दिवस है और इस उपलक्ष्य में तीन दिवसीय कार्यक्रम रखे गए हंै। शनिवार प्रात: मैराथन दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में श्रीगंगानगर जिला मुख्यालय पर सैंकड़ो पुलिसकर्मी-अफसरों शामिल हुए। समापन पर जिला कलक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते भी पहुंचे।
जिला पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा और एएसपी सुरेन्द्र सिंह राठौड़ ने मैराथन दौड़ को हरी झंडी दिखाई। जिला पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा ने बताया कि 25 से 27 मई तक तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे। इसके तहत मैराथ, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सेरेमोनियल परेड, पुलिस के सभी कार्यालयों, थानों-चौकियों की विशेष साफ-सफाई को अभियान चलेगा। उन्होंने बताया कि आज मैराथन दौड़ में पुलिस विभाग, स्काउट, एनसीसी एवं आम लोगों ने हिस्सा लिया। दौड़ सुखाडिय़ा सर्किल से मुख्य मार्ग पर होती हुई गंगासिंह चौक पर पहुंची गंगासिंह चौक पर जिला कलक्टर शिव प्रसाद मदन नकाते भी पहुंचे एवं समापन समारोह में भाग लिया।
मैराथन दौड़ में सीओ सिटी इस्माईल खान, कोतवाली थाना प्रभारी हनुमाना राम, पुरानी आबादी थाना प्रभारी दिगपाल सिंह, सदर थाना प्रभारी राजेश सिहाग, जवाहर नगर थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक, ट्रेफिक थाना प्रभारी आनंद गिल, मानव तस्करी यूनिट के प्रभारी सुखराम चोटिया, जिला विशेष शाखा प्रभारी पवन सहारण, क्राइम ब्रांच प्रभारी कुलदीप चारण, क्यूआरटी प्रभारी सुरजीत सिंह आदि अपने दलबल के साथ उपस्थित रहे। इनमें महिला पुलिसकर्मी भी मौजूद रहीं।


No comments