Breaking News

सपना चौधरी के साथ इस शख्स ने की बेहूदा हरकत, गुस्सा गईं डांसर

नई दिल्ली। सपना चौधरी ने अपने दम पर हरियाणवी डांसर से बिग बॉस सेलेब्रिटी और फिर बॉलीवुड एक्ट्रेस तक का सफर तय किया है। उनके डांस शोज इतने हिट होते हैं कि बॉलीवुड एक्टर्स भी उनके आगे फीके नजर आते हैं। अपने डांस और शख्सियत को सपना चौधरी जिस तरह सबके सामने रखती हैं, हर कोई उन्हें कॉपी करना चाहता है। सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग में बच्चों लेकर बुजुर्ग तक शामिल हैं। आए दिन उनके डांस वीडियोज वायरल होते रहते हैं। हाल ही में उनका एक डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सपना एक फैन को गुस्से से घूरती नजर आ रही हैं। इस वीडियो में लाल सूट में बेहद खूबसूरत लग रहीं सपना चौधरी हरियाणवी गाने 'तेरे मुंह पे सूट करेगाÓ पर धमाकेदार डांस कर रही थीं। वहीं इस दौरान उनके कई फैंस उन पर पैसे लुटाते नजर आ रहे थे। तभी एक शख्स जो नशे में धुत मालूम हो रहा था, वो स्टेज पर चढ़ा और सपना के बहुत करीब आकर पैसे घुमाने लगा। ये हरकत देखकर सपना भी बुरी तरह गुस्सा गईं और डांस बंद कर उस शख्स को घूरने लगीं।

No comments