Breaking News

ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरा

जैतसर। सरूपसर के पास मालगाड़ी (लूज ब्लास्ट ट्रेन) का एक डिब्बा कल रात को पटरी से उतर गया। रात के समय इस ट्रैक पर कोई अन्य गाड़ी नहीं होने के कारण बड़ा हादसा होने से बच गया। यदि ट्रैक पर कोई अन्य यात्री गाड़ी होती तो रात के समय हादसा भी हो सकता था। रेलवे सूत्रों के अनुसार सुबह क्रेन की मदद से डिब्बे को पटरी पर चढ़ाया गया। इसके बाद यह एलबीटी ट्रेन अपने काम के लिए आगे बढ़ी।
रेलवे सूत्रों के अनुसार 47 डिब्बों की एलबीटी ट्रेन से ट्रैक के पास कंकरीट डालने का काम किया जा रहा था। पुशबैक करते समय बीच का एक डिब्बा पटरी से उतर गया। सुबह क्रेन की मदद से डिब्बे को पटरी पर चढ़ाकर गाड़ी रवाना की गई। इस दौरान रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक रेलवे ट्रैक पर कोई भी अन्य गाड़ी नहीं होने के कारण रेल यातायात प्रभावित नहीं हो पाया।


No comments