फिलीपींस में दुनिया का सबसे महंगा रिजॉर्ट खुला, एक रात का किराया 70 लाख
मनीला। फिलीपींस के बनावा प्राइवेट आईलैंड पर दुनिया का सबसे महंगा रिजॉर्ट गुरुवार से खुल गया। 15 एकड़ में फैले रिजॉर्ट में 6 विला हैं। एक विला में 8 लोगों के रहने की सुविधाएं हैं। एक विला का एक रात का किराया एक लाख डॉलर (करीब 70 लाख रुपए) है। हर विला की छत पर इन्फिनिटी पूल हैं। रिजॉर्ट चारों ओर पानी से घिरा है। इसलिए यहां सीप्लेन और हेलीकॉप्टर से ही पहुंचा जा सकता है।
No comments