Breaking News

त्रिपुरा में 12 मई को 168 केंद्रों पर दोबारा होगा मतदान

-चुनाव आयोग ने की घोषणा
नई दिल्ली। त्रिपुरा पश्चिम लोकसभा सीट के 168 मतदान केंद्रों पर 12 मई को दोबारा मतदान होगा। 11 अप्रैल को हुए मतदान के दौरान कुछ पार्टियों ने हिंसा और धांधली होने का आरोप लगाया था।  जिसके बाद चुनाव आयोग ने त्रिपुरा के मुख्य चुनाव अधिकारी तथा अपने पर्यवेक्षकों से मिली रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला किया। आयोग ने त्रिपुरा के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर अपने निर्णय की जानकारी दी। पत्र में कहा गया है कि त्रिपुरा के 29 विधानसभा क्षेत्रों के 168 मतदान केंद्रों पर हुआ मतदान रद्द कर वहां 12 मई को फिर से मतदान कराने का निर्णय लिया गया है।

No comments