Breaking News

रोटी मांगने आये 'साधुÓ ने मासूम से की अश्लील हरकत

- लोगों ने पीछा करके दबोचा, पुलिस को सौंपा
केसरीसिंहपुर। घर की चौखट पर भीख मांगने आये 'साधुÓ ने एक मासूम बच्ची के साथ अश£ील हरकत की। मां ने शोर मचाया, तो ग्रामीण हरकत में आये और पीछा करके साधु को दबोच कर पुलिस के हवाले कर दिया।
थाना प्रभारी सुरेन्द्र पूनियां ने बताया कि सोमवार को एक साधु गांव 2 वी में स्थित एक घर के बाहर आया और रोटी-पानी मांगा। घर की महिला रसोई में रोटी लेने चली गई और उसकी सात वर्षीय बेटी ने गिलास में साधु को पानी दिया। इसी दौरान साधु ने बालिका को पकड़ लिया और अश£ील हरकतें करने लगा। बालिका ने शोर मचाया, तो मां भाग के बाहर आई, तो साधु वहां से भाग निकला। मां ने शोर मचा कर ग्रामीणों को एकत्रित कर लिया और घटना की जानकारी दी।
इस पर ग्रामीणों ने खेतों में पीछा करते हुए गांव दस एफ के निकट साधु को दबोच लिया। साधु की पहचान 50 वर्षीय बूटा ङ्क्षसह पुत्र नेक सिंह रामदासिया निवासी बेमण बठिण्डा सदर पंजाब के रूप में हुई। बीती रात ही बालिका के परिजनों की ओर से रिपोर्ट लेकर साधु बूटा सिंह के खिलाफ दुष्कर्म का प्रयास करने व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया। आज पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवा दिया गया है। आरोपी बूटा ङ्क्षसह को गिरफ्तार कर लिया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि बूटा ङ्क्षसह गांजा पीने का आदी है, लेकिन उसके कब्जा से कोई नशीला पदार्थ बरामद नहीं हुआ।


No comments