Breaking News

प्राकृतिक चिकित्सा शिविर कल, रजिस्ट्रेशन शुरू

श्रीगंगानगर। अग्रसेन नगर में स्थित महाराजा अग्रसेन जनरल हॉस्पीटल में 30 अप्रैल को नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा परामर्श शिविर लगाया जा रहा है। शिविर का समय प्रात: 9 से सायं 5 बजे तक निर्धारित है। शिविर में दिल्ली व बस्सी से नैच्युरोपैथी स्पैशलिस्ट डॉ. प्रिया गुप्ता सेवाएं देंगी।
 डॉ. प्रिया गुप्ता नैच्युरोपैथी से घुटनों में ग्रीस खत्म होना, लीवर में सूजन, सर्वाईकल, सफेद पानी, अनियमित मासिक धर्म, पीसीओडी, माइग्रेन, स्लिप डिस्क, रिंगन बाव, गठियश, कर्णनाद (टिनिटस), अल्सरेटिव कोलाइटिस, बवासीर पुरानी, बाल झडऩा, कमजोरी, थकावट, खून की कमी, मोटापा, जोड़ों का दर्द, ऐसीडिटी आदि असाध्य रोग के उपचार के लिए परामर्श देंगी।
डॉ. प्रिया गुप्ता नियमित रूप से इसी अस्पताल में सुबह 9 से 11 व शाम 5 से 6 बजे तक सेवाएं दे रही हैं। कैम्प में आने वाले रोगी फोन नं. 0154-2462600 व मोबाईल नम्बर 8952931298 पर रजिस्ट्रेशन करवाकर ही आएं।


No comments