Breaking News

कहासुनी के बाद बड़े भाई ने छोटे की ली जान

जोधपुर। शहर के पावटा चौराहा के पास रहने वाले एक युवक की उसके बड़े भाई ने आपसी कहासुनी के बाद चाकू घोंप कर हत्या कर दी। गंभीर रूप से घायल छोटे भाई को मथुरादास माथुर अस्पताल ले जाया गया। मगर बुधवार की शाम को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया। घटना मंगलवार की रात 12 बजे की है। आरोपी शराब के नशे में भी था। पुलिस ने इसे आज अदालत में पेश किया। जहां से एक दिन की पुलिस अभिरक्षा में भेज दिया गया।


No comments