बोरियों में भरा मिला कैश
-डीएमके नेता के गोदाम में आयकर विभाग की छापेमारी
तमिलनाडु। कर्नाटक में नेताओं के घर छापेमारी के बाद आयकर विभाग की टीम चुनाव में अघोषित धन के इस्तेमाल के संदेह में तमिलनाडु पहुंची, जहां उसने तमिलनाडु के वेल्लोर में छापेमारी कर भारी मात्रा में कैश बरामद किया। आयकर विभाग ने द्रमुक नेता के सीमेंट गोदाम में छापेमारी की जिसमें उसने बोरियों में भरा कैश जब्त किया। बताया जा रहा है कि ये रुपये द्रमुक नेता के कॉलिज से गोदाम में लाए गए थे। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की कार्रवाई शुक्रवार देर रात शुरू हुई थी और शनिवार तड़के तक चली। इस छापेमारी में आयकर विभाग ने कागज के डिब्बों और बोरियों में भरे हुए रुपये बरामद किए हैं। आयकर विभाग की टीम जब द्रमुक नेता के यहां पहुंची तो उसे वॉरंट के बिना छापेमारी करने से रोक दिया गया। इसके बाद आयकर के वरिष्ठ अधिकारियों ने वॉरंट के साथ छापेमारी की।
तमिलनाडु। कर्नाटक में नेताओं के घर छापेमारी के बाद आयकर विभाग की टीम चुनाव में अघोषित धन के इस्तेमाल के संदेह में तमिलनाडु पहुंची, जहां उसने तमिलनाडु के वेल्लोर में छापेमारी कर भारी मात्रा में कैश बरामद किया। आयकर विभाग ने द्रमुक नेता के सीमेंट गोदाम में छापेमारी की जिसमें उसने बोरियों में भरा कैश जब्त किया। बताया जा रहा है कि ये रुपये द्रमुक नेता के कॉलिज से गोदाम में लाए गए थे। जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की कार्रवाई शुक्रवार देर रात शुरू हुई थी और शनिवार तड़के तक चली। इस छापेमारी में आयकर विभाग ने कागज के डिब्बों और बोरियों में भरे हुए रुपये बरामद किए हैं। आयकर विभाग की टीम जब द्रमुक नेता के यहां पहुंची तो उसे वॉरंट के बिना छापेमारी करने से रोक दिया गया। इसके बाद आयकर के वरिष्ठ अधिकारियों ने वॉरंट के साथ छापेमारी की।
No comments