Breaking News

हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाएंगे हार्दिक

-चुनाव लडऩे पर लगी है रोक
नई दिल्ली। कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल गुजरात हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल करेंगे। वह अपनी याचिका में गुजरात हाई कोर्ट के फ़ैसले पर रोक और सज़ा को निलंबित करने की मांग करेंगे। उनका कहना है कि नामांकन का आखिरी दिन नज़दीक है। लिहाजा वह चाहते हैं कि सुप्रीम कोर्ट उनकी याचिका पर जल्द सुनवाई करे। वहीं गुजरात सरकार का कहना है कि वह हार्दिक की याचिका का विरोध करेगी। सूत्रों ने बताया कि अगर हार्दिक याचिका दाखिल करते है तो सुनवाई के दौरान राज्य सरकार इसका विरोध करेगी। गुजरात हाई कोर्ट ने दंगा भड़काने के मामले में हार्दिक की सजा पर रोक लगाने से 29 मार्च 2019 इनकार कर दिया था।


No comments