ईंट से ताबड़तोड़ वार करके साथी वेटर की हत्या
- आरोपी राउण्डअप, पहले मृतक ने आरोपी से की थी मारपीट
हनुमानगढ़। संगरिया पुलिस थाना क्षेत्र में टिब्बी रोड़ पर किराये के कमरे में रहने वाले नेपाली बहादुर (वेटर) की ईंट से ताबड़तोड़ वार करके नृशंस हत्या कर दी गई। वेटर की लाश उसके कमरे में लहुलूहान हालत में सोमवार शाम को मिली थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी साथी वेटर को राउण्डअप कर लिया है।
थाना प्रभारी विष्णुदत्त बिश्रोई ने बताया कि मृतक रमेश बहादुर निवासी नेपाली थी। वह यहां टिब्बी रोड़ पर एक बिल्डिंग मैटीरियल की दुकान पर बने कमरे में किराये पर रहता था। उसके साथ कुलदीप बहादुर नेपाली भी रहता था। दोनों विवाह शादियों में वेटर का काम करते थे। कई दिन पहले रमेश व कुलदीप में झगड़ा हो गया था। कुलदीप के सिर में चोट आई थी।
सोमवार रात दोनों में फिर झगड़ा हो गया। कुलदीप ने ईंट से रमेश बहादुर के सिर में कई वार किए। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बीती रात शव को सरकारी अस्पताल में रखवा दिया था। आज मृतक के भाई श्याम बहादुर की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इसके बाद पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। दोनों में मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
हनुमानगढ़। संगरिया पुलिस थाना क्षेत्र में टिब्बी रोड़ पर किराये के कमरे में रहने वाले नेपाली बहादुर (वेटर) की ईंट से ताबड़तोड़ वार करके नृशंस हत्या कर दी गई। वेटर की लाश उसके कमरे में लहुलूहान हालत में सोमवार शाम को मिली थी। पुलिस ने हत्या के आरोपी साथी वेटर को राउण्डअप कर लिया है।
थाना प्रभारी विष्णुदत्त बिश्रोई ने बताया कि मृतक रमेश बहादुर निवासी नेपाली थी। वह यहां टिब्बी रोड़ पर एक बिल्डिंग मैटीरियल की दुकान पर बने कमरे में किराये पर रहता था। उसके साथ कुलदीप बहादुर नेपाली भी रहता था। दोनों विवाह शादियों में वेटर का काम करते थे। कई दिन पहले रमेश व कुलदीप में झगड़ा हो गया था। कुलदीप के सिर में चोट आई थी।
सोमवार रात दोनों में फिर झगड़ा हो गया। कुलदीप ने ईंट से रमेश बहादुर के सिर में कई वार किए। इससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बीती रात शव को सरकारी अस्पताल में रखवा दिया था। आज मृतक के भाई श्याम बहादुर की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। इसके बाद पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। दोनों में मामूली बात को लेकर झगड़ा हुआ था।
No comments