Breaking News

आईपीएल शो में दिखा वल्र्ड कप का दम

नई दिल्ली। इस वक्त भारतीय क्रिकेट प्रेमियों का फोकस आईपीएल के 12वें एडिशन पर है। लेकिन, सबके जेहन में अगले महीने से इंग्लैंड एवं वेल्स में शुरू होने जा रहा क्रिकेट का महामुकाबला यानी 50 ओवर वल्र्ड कप ही घूम रहा होगा। उन 15 नामों की घोषणा पहले ही की जा चुकी है जिन पर देश को तीसरी दफा क्रिकेट का सबसे बड़ा खिताब दिलाने का दारोमदार होगा। यह महासमर 30 मई से 14 जुलाई तक खेला जाएगा। भारत को पहला मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 जून को खेलना है। सवाल उठता है कि यह टीम कितनी उम्मीद जगाती है ये तमाम 15 क्रिकेटर्स आईपीएल में अपनी-अपनी टीमों की तरफ से खेल रहे हैं। अगर इनके मौजूदा फॉर्म और फिटनेस के मद्देनजर आकलन किया जाए तो कुछ हद तक तस्वीर साफ हो सकती है कि वल्र्ड कप के मैचों में इनका प्रदर्शन कैसा रह सकता है।

No comments