स्वास्थ्य और आवास के नाम पर भी किसानों से करोड़ों का प्रीमियम वसूला
श्रीगंगानगर (एसबीटी)। अखिल भारतीय किसान सभा के जिलाध्यक्ष कालू थोरी ने कहा कि बैंकों ने फसलों के बीमे के नाम पर तो प्रीमियम काटा ही है, साथ ही किसान के स्वास्थ्य और आवास के नाम पर भी करोड़ों रुपयों का प्रीमियम काट लिया है, जिसके बारे में किसान को जानकारी ही नहीं है।
श्री थोरी ने पंचायती धर्मशाला में आयोजित एक प्रेस काँफ्रेंस में खुलासा किया कि किसान के साथ बहुत बड़ा धोखा किया जा रहा है और यह लूट अभी बंद नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि अब तक फसल बीमा योजना के माध्यम से प्रीमियम काटा जा रहा था, लेकिन पिछले काफी समय से आवास और उसके स्वास्थ्य को लेकर इंश्योरेंस किया गया है। इस मौके पर भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष राकेश ठोलिया, युवा किसान नेता रविन्द्र तरखान ने भी कहा कि किसानों की फसलें वर्षा और ओलावृष्टि की वजह से काफी क्षेत्रफल में प्रभावित हुई है, लेकिन अभी तक बीमा कम्पनी के अधिकारी ने क्रॉप कटिंग नहीं की। उन्होंने कहा कि 25 प्रतिशत मुआवजा किसानों के खाते में तुरंत आना चाहिए।
श्री थोरी ने पंचायती धर्मशाला में आयोजित एक प्रेस काँफ्रेंस में खुलासा किया कि किसान के साथ बहुत बड़ा धोखा किया जा रहा है और यह लूट अभी बंद नहीं हुई है।
उन्होंने कहा कि अब तक फसल बीमा योजना के माध्यम से प्रीमियम काटा जा रहा था, लेकिन पिछले काफी समय से आवास और उसके स्वास्थ्य को लेकर इंश्योरेंस किया गया है। इस मौके पर भूमि विकास बैंक के पूर्व अध्यक्ष राकेश ठोलिया, युवा किसान नेता रविन्द्र तरखान ने भी कहा कि किसानों की फसलें वर्षा और ओलावृष्टि की वजह से काफी क्षेत्रफल में प्रभावित हुई है, लेकिन अभी तक बीमा कम्पनी के अधिकारी ने क्रॉप कटिंग नहीं की। उन्होंने कहा कि 25 प्रतिशत मुआवजा किसानों के खाते में तुरंत आना चाहिए।
No comments