ट्विटर के जरिए जेट एयरवेज के कर्मचारियों को मिल रहे जॉब ऑफर
चेन्नै। जेट एयरवेज का परिचालन ठप हो जान के बाद इसके 22 हजार कर्मचारी रोजगार संकट का सामना कर रहे हैं। आमदनी का स्रोत बंद हो जाने से इनकी जिंदगी में 'टब्र्युलन्स आ गया है। आर्थिक तंगी से जूझ रहे इन कर्मचारियों के लिए अब सोशल मीडिया सहारा बन रहा है। कई छोटे और बड़े कारोबारी ट्विटर के जरिए इन्हें जॉब ऑफर कर रहे हैं। स्पाइसजेट के सीएमडी अजय सिंह ने 100 पायलट, 200 से ज्यादा केबिन क्रू और 200 से ज्यादा टेक्निकल-एयरपोर्ट स्टाफ को जॉब ऑफर किया है। इस बीच एक पब्लिशिंग कंपनी के मालिक ने कस्टमर सपॉर्ट फंक्शंस के लिए जेट के दो कर्मचारियों को नौकरी दी है। इसके अलावा पीआर फर्म और मॉडलिंग एजेंसी ने भी इन्हें जॉब ऑफर की है। सिंह ने कहा, 'हम जैसे विस्तार और वृद्धि कर रहे हैं, हम उन्हें पहली प्राथमिकता दे रहे हैं, जिन्होंने जेट एयरवेज के दुर्भाग्यवश बंद होने अपनी नौकरी गंवाई है।Ó जेट के डूबने से जॉब मार्केट को उच्च गुणवत्ता वाले कैंडिडेट्स उपलब्ध हुए हैं।
No comments