Breaking News

बंगाल में ट्रक से बड़ी मात्रा में विस्फोटक बरामद, एक गिरफ्तार

कोलकाता/बांकुड़ा । पश्चिम बंगाल सीआईडी ने बांकुड़ा जिले के बेलियाटोर में रविवार को एक ट्रक से बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की। पश्चिम बंगाल पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तेलंगाना से आ रहे ट्रक से जिलेटिन की छड़ों के करीब 250 पैकेट और अमोनियम नाइट्रेट के 229 बैग बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि ट्रक के चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि चालक से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या यह विस्फोटक सामग्री जिले में स्थित पत्थर की खदान के लिए ले जाई रही थी या फिर किसी और मकसद के लिए।


No comments