अपने पहले मैच की कमाई पुलवामा हमले के शहीदों के परिवारों को देगी ष्टस््य
चेन्नै। चेन्नै सुपर किंग्स ने आईपीएल के इस सीजन के अपने पहले घरेलू मैच से होने वाली आमदनी पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों के परिवारों की मदद करने का फैसला किया है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी यह चेक प्रदान करेंगे। इंडियन प्रीमियर लीग का 12वां सीजन शनिवार (23 मार्च) से शुरू हो रहा है। सीजन का पहला मैच चेन्नै सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। यह मैच रात 8 बजे एमए चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नै में खेला जाएगा। सीएसके के निदेशक राकेश सिंह ने कहा कि इस मैच से होने वाली कमाई 14 फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए जवानों के परिवारों को दिया जाएगा।
No comments