Breaking News

टेस्ट क्रिकेट खत्म हो रहा है, यह कहना गलत होगा: रिचड्र्सन

लंदन। इंटरनैशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेविड रिचड्र्सन का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट खत्म होने की बात कहना गलत होगा। हाल में आईसीसी के चेयरमैन शशांक मनोहर ने बांग्लादेश दौरे पर कहा था कि 'ईमानदारी से कहूं तो टेस्ट क्रिकेट खत्म हो रहा है।, रिचड्र्सन ने मनोहर की बात को काटा नहीं, उन्होंने कहा कि वह टी20 को ध्यान में रखते हुए यह बात कह रहे होंगे। वेबसाइट क्रिकइंफो ने रिचड्र्सन के हवाले से लिखा है, 'मनोहर जो कह रहे होंगे, वह प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखकर कह रहे होंगे। हां, समय के साथ कुछ अच्छी प्रतिस्पर्धा ने जगह ली है, लेकिन हकीकत में अगर आप उस निश्चित सीरीज में हिस्सा ले रही टीम का हिस्सा या प्रशंसक नहीं हैं तो आपकी उसमें ज्यादा रुचि नहीं रहती।,


No comments