Breaking News

'राम जन्मभूमि पर रोक लगाने से कोर्ट का इंकार, फैसले में कहा- सहनशील बनने की ज़रुरत

नई दिल्ली। लंबे समय से विवादों में रही फिल्म 'राम जन्मभूमि  के रिलीज़ होने का रास्ता साफ़ हो गया है। इस फिल्म का पहले नाम 'राम की जन्मभूमि  रखा गया लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया। इसके बाद इस फिल्म की रिलीज़ को रोकने के लिए खुद को बहादुर शाह जफ़ऱ का वंशज बताने वाले याकूब हबीबुद्दीन तकी ने इस फिल्म पर आपत्ति जताई थी। दिल्ली हाइकोर्ट में दाखिल गई फिल्म पर बैन की मांग करती याचिका पर सुनवाई करते हुए जस्टिस विभू बाखरु ने टिप्पणी की हमें विचार और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को जीवित रखने के लिए थोड़ा सहनशील बनना होगा। इस फिल्म पर बैन की मांग करते याकूब हबीबुद्दीन ने कहा था कि फिल्म में उनके वंशजों और उनके परिवार पर सीधे तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणियां की गई हैं। इस फिल्म को देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा बताया गया था। इस फिल्म के ट्रेलर में अभिनेता मनोज जोशी एक हिंदू संगठन और अभिनेता और गोविंद नामदेव एक मुस्लिम नेता के रोल में नजऱ आ रहे हैं।

No comments