Breaking News

चोट के चलते सेमीफाइनल से हटे नडाल, फेडरर फाइनल में

नई दिल्ली। स्पेन के राफेल नडाल घुटने की चोट के कारण इंडियन वेल्स टेनिस टूर्नामेंट में अपने चिर प्रतिद्वंद्वी रोजर फेडरर के खिलाफ बहुप्रतीक्षित सेमीफाइनल से हट गए जिससे फेडरर ने बिना गेंद खेले फाइनल में स्थान बना लिया।  नडाल ने घुटने की चोट के कारण क्वार्टरफाइनल मैच के बीच में उपचार भी कराया था लेकिन विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी और मुख्य ड्रॉ में शेष शीर्ष वरीय नडाल ने इसी चोट के चलते सेमीफाइनल से हटाने का फैसला किया। स्पेनिश खिलाड़ी का करियर में 39वीं बार फेडरर के खिलाफ मुकाबला होता लेकिन प्रशंसक इन दोनों दिग्गज खिलाडिय़ों के बीच ड्रीम सेमीफाइनल से वंचित रह गए। शनिवार को सेमीफाइनल से पहले सुबह के अभ्यास सत्र के बाद 32 वर्षीय नडाल टूर्नामेंट से हट गए। इस चोट के चलते नडाल आगामी मियामी ओपन में भी नहीं खेलेंगे और स्वदेश लौटेंगे। नडाल के हटने का पांच बार इंडियन वेल्स चैंपियन फेडरर को भी अफ़सोस हुआ। 37 साल के फेडरर ने कहा कि वह फाइनल में पहुंचने को लेकर रोमांचित तो हैं लेकिन इस तरीके से नहीं। नडाल और फेडरर के पास कुल 37 ग्रैंड स्लेम खिताब हैं और दोनों के बीच 2017 के बाद से कोई मुकाबला नहीं हुआ है। नडाल का फेडरर के खिलाफ 23-15 का करियर रिकॉर्ड है।

No comments