Breaking News

आईपीएल मेरे जैसे खिलाडिय़ों के लिए बेहतरीन मंच है : लामिछाने

नई दिल्ली। नेपाल के युवा स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछाने का मानना है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का आगामी सीजन उन्हें विश्व के सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों के सामने अपनी प्रतिभा को दर्शाने का मौका देगा। लामिछाने आईपीएल में लगातार दूसरे सीजन में दिल्ली की टीम की ओर से खेलेंगे। उन्होंने बुधवार को यहां फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में हुए दूसरे अभ्यास मैच में हिस्सा लिया। आईपीएल के पिछले सीजन के बारे में बताते हुए लामिछाने ने कहा, 'पिछला साल मेरे लिए विशेष रहा क्योंकि मुझे दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग में खेलने का मौका मिला।


No comments