Breaking News

कोर्ट के सामने गिड़गिड़ाया मेहुल चौकसी

-गिनाई अपनी बीमारियां
नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले का मुख्य आरोपी मेहुल चौकसी ने मुंबई के पीएमएल कोर्ट में एक याचिका दायर की है. इस याचिका में मेहुल चौकसी ने कोर्ट में अपनी खराब सेहत का हवाला देते हुए पेश होने से छूट की मांगी है. इस याचिका में मेहुल चौकसी ने कोर्ट को बताया है कि वह लंबे समय से बीमार चल रहा है. याचिका के मुताबिक चौकसी को दिल की बीमारी के अलावा पैरों में दर्द और दिमाग में खून का थक्का जमा है. इससे पहले यह खबर थी कि भगोड़े हीरा कारोबारी मेहुल चौकसी के खिलाफ एंटीगुआ में प्रत्यर्पण की प्रक्रिया चल रही है.

No comments