Breaking News

मुनीम से अढ़ाई लाख लूटने वालों का कोई सुराग नहीं

- पूरे शहर की पुलिस तलाशने में जुटी
श्रीगंगानगर। सूरतगढ़ मार्ग पर न्यू क्लॉथ मार्केट के सामने कपड़ा व्यापारी के मुनीम से दिन दिहाड़े अढ़ाई लाख रुपए की लूट करने वाले अज्ञात दो युवकों के बारे में पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाये। वारदात के बाद हरकत में शहर के चारों थानों की पुलिस सड़कों पर आ गई और पूरे इलाके के सीसीटीवी कैमरे खंगालने में जुटी रही, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब सवा 11 बजे मिड्ढा टैक्सटाइल्स का मुनीम गौरीशंकर जाट दुकान से अढ़ाई लाख रुपए लेकर पास ही स्थित निजी बैंक की शाखा में जमा करवाने जा रहा था। कपड़ा मार्केट के गेट नम्बर दो के पास बाइक पर सवार दो युवकों ने पिस्तोल की नोक पर मुनीम से रुपयों का बैग छीन लिया था। प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध लग रही थी, लेकिन जब सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में दो लुटेरे कैद हुए, तो पुलिस ने घटना को असली मान लिया। जवाहरनगर पुलिस ने दुकानदार अरूण मिढ्ढा की रिपोर्ट पर अज्ञात लुटेरों के खिलाफ लूट का मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जवाहरनगर, कोतवाली, पुरानी आबादी व सदर थाना की पुलिस सड़क पर दौड़ पड़ी। पुलिस की अलग-अलग टीमों  ने शहर के तमाम मुख्य मार्गो पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली। इसमें बाइक पर हैलमेट लगाये दो संदिग्ध युवक कैद हुए हैं। थाना प्रभारी प्रशांत कौशिक ने बताया कि मुनीम से लूट करने वाले युवकों के बारे में अभी तक पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगे हैं। उनकी तलाश करवाई जा रही है।


No comments