Breaking News

सभी हर्बल गुलाल नहीं हैं ऑर्गेनिक, विशेषज्ञों ने दी चेतावनी

नई दिल्ली। होली आने से पहले ही बाजार रंगों से भर जाते हैं। सुरक्षित होली खेलने के लिए अधिकतर लोग हर्बल और ऑर्गेनिक रंगों की मांग करते हैं। ये रंग ना केवल सुरक्षित होते हैं बल्कि पर्यावरण के अनुकूल भी हैं। हालांकि विशेषज्ञों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि जो हर्बल गुलाल आप खरीद रहे हैं, जरूरी नहीं है कि उसमें केमिकल टॉक्सिक ना मिला हो। इन रंगों का दाम सिंथेटिक रंगों (केमिकल युक्त रंग) से तीन गुना अधिक होता है।  एक नजीओ का कहना है कि अंतर पता लगाने का केवल एक तरीका है और वह है टेस्ट करना। ठीक होगा कि रंग एक अच्छे बाजार से खरीदा जाए और वहां से ना खरीदें जहां खुले में बिकते हैं।
दुकानदारों का कहना है कि बाजार में हर्बल रंगों की मांग बढ़ गई है। जिसे देखते हुए वह भी अधिक मात्रा में इन्हें बेचने के लिए लेकर आए हैं। लेकिन ये हर्बल रंग भी सदर बाजार जैसी मार्केट से खरीदे गए हैं, ऐसे में नहीं कहा जा सकता कि हर्बल रंग कितना ठीक है।  एक अन्य दुकानदार का कहना है कि व्यापार के लिए सिंथेटिक रंग काफी अच्छा होता है। इसका दाम भी बेहद कम होता है। जहां आम गुलाल 30-40 रुपये प्रति किलो मिलता है, वहीं हर्बल रंग का दाम 200 रुपये प्रति किलो है। वहीं अगर स्प्रे की बात करें तो वो अधिकतर चीन से ही आते हैं। इसके साथ ही खुला रंग पश्चिमी उत्तर प्रदेश और छत्तीसगढ़ आदि से आता है।


No comments