Breaking News

बिना शराब के पुलिस ने खेली होली

- एसपी के निर्देश पर कार्यक्रम से शराब गायब
श्रीगंगानगर। होली व घुलण्डी के दिन ड्यूटी में व्यस्त रहने वाली पुलिस ने आज पुलिस लाइन में होली का त्यौहार मनाया। लम्बे समय बाद पुलिस ने अपने इस कार्यक्रम से शराब को दूर रखा। पुलिस कप्तान हेमंत शर्मा के आदेश पर कार्यक्रम से शराब की बोतलों को दूर रखा गया।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक हेमंत शर्मा, एएसपी सुरेन्द्र राठौड़, सीओ सिटी इस्माल खां सहित जिले भर के पुलिस उप अधीक्षक, थाना प्रभारियों व स्टाफ ने भाग लिया। जवानों व अधिकारियों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाया। डीजे पर जवानों व अधिकारियों ने डांस किया। पुलिस की मस्ती के इस कार्यक्रम में इस बार शराब की स्टॉल गायब थी और केवल जलेगी, पकौड़े व चाय का बंदोबस्त था।


No comments