अधिकारियों ने कई धानमंडियों का किया निरीक्षण
- केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, गजसिंहपुर, रायसिंहनगर धानमंडी की देखी व्यवस्था
श्रीगंगानगर। जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के आदेश पर जिले भर में सभी धानमंडियों में कृषि जिन्सों की सरकारी खरीद सुनिश्चित करने को लेकर आज जिला मुख्यालय के आधा दर्जन अधिकारियों की एक टीम ने केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, गजसिंहपुर और रायङ्क्षसहनगर धानमंडियों का निरीक्षण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 अप्रेल से रबी फसलों की सरकारी खरीद शुरू की जा रही है।
प्रशासन को शिकायतें मिली थीं कि जिले की कई मंडियों की धानमंडियों में समस्याएं आ रही हैं। साथ ही, गेहूं के भंडारण को लेकर भी जगह कम है। इन्हीं समस्याओं के निराकरण को लेकर कलेक्टर ने एक टीम गठित की, जिसमें जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी, एफसीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक लोकेश कुमार, आरएसडब्ल्यूसी के दीपक कुमार, राजफेड के प्रबंधक रणवीर चाहर, तिलमसम के श्री पुरोहित, श्रीगंगानगर मंडी समिति सचिव बीआर कालवा, एसडीएम रीना छिंपा आदि ने व्यवस्थाएं देखीं। केसरीसिंहपुर धानमंडी में जगह कम होने की वजह से दो फैक्ट्रियों में भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर को अवगत करवाया जाएगा।
इसी तरह श्रीकरणपुर और गजङ्क्षसहपुर क्षेत्र में भंडारण को लेकर समस्या आ रही है। यहां पहले से ही गेहूं का उठाव नहीं हुआ है। समाचार लिखे जाने तक निरीक्षण जारी था।
श्रीगंगानगर। जिला कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते के आदेश पर जिले भर में सभी धानमंडियों में कृषि जिन्सों की सरकारी खरीद सुनिश्चित करने को लेकर आज जिला मुख्यालय के आधा दर्जन अधिकारियों की एक टीम ने केसरीसिंहपुर, श्रीकरणपुर, गजसिंहपुर और रायङ्क्षसहनगर धानमंडियों का निरीक्षण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 अप्रेल से रबी फसलों की सरकारी खरीद शुरू की जा रही है।
प्रशासन को शिकायतें मिली थीं कि जिले की कई मंडियों की धानमंडियों में समस्याएं आ रही हैं। साथ ही, गेहूं के भंडारण को लेकर भी जगह कम है। इन्हीं समस्याओं के निराकरण को लेकर कलेक्टर ने एक टीम गठित की, जिसमें जिला रसद अधिकारी राकेश सोनी, एफसीआई के क्षेत्रीय प्रबंधक लोकेश कुमार, आरएसडब्ल्यूसी के दीपक कुमार, राजफेड के प्रबंधक रणवीर चाहर, तिलमसम के श्री पुरोहित, श्रीगंगानगर मंडी समिति सचिव बीआर कालवा, एसडीएम रीना छिंपा आदि ने व्यवस्थाएं देखीं। केसरीसिंहपुर धानमंडी में जगह कम होने की वजह से दो फैक्ट्रियों में भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु कलेक्टर को अवगत करवाया जाएगा।
इसी तरह श्रीकरणपुर और गजङ्क्षसहपुर क्षेत्र में भंडारण को लेकर समस्या आ रही है। यहां पहले से ही गेहूं का उठाव नहीं हुआ है। समाचार लिखे जाने तक निरीक्षण जारी था।

No comments