Breaking News

अमेरिका ने भारत के एंटी-सेटेलाइट मिसाइल टेस्ट पर कहा- अतंरिक्ष मलबा चिंता का विषय

नई दिल्ली। भारत द्वारा किए गए एंटी-सेटेलाइट मिसाइल टेस्ट पर अमेरिका ने स्पेस में जमा होने वाले मलबे को लेकर चिंता जाहिर की है। अमेरिका ने कहा कि अंतरिक्ष में लगातार बढ़ रहा मलबा हमारे लिए चिंता का विषय है। हालांकि अमेरिकी प्रवक्ता ने ये भी कहा कि अमेरिकाअंतरिक्ष और विज्ञान के क्षेत्र में भारत के साथ सहयोग जारी रखेगा। अंतरिक्ष में सुरक्षा को लेकर भी अमेरिका हमेशा भारत के साथ खड़ा रहेगा। हालांकि, विदेश मंत्रालय ने कहा कि टेस्ट पृथ्वी के निचले वातावरण में किया गया था ताकि अंतरिक्ष में मलबे की समस्या खड़ी न हो। उन्होंने कहा कि जो भी मलबा इसकी वजह से जमा हुआ है वह धीरे धीरे खत्म हो जाएगा और कुछ ही हफ्तों में दुबारा पृथ्वी पर आ गिरेगा।

No comments