व्हॉट्सऐप से गायब हुआ ये फीचर, यूज़र्स कर रहे हैं शिकायत
नई दिल्ली। व्हॉट्सऐप चैट एक्सपीरिएंस को बेहतर बनाने के लिए कंपनी इसमें नए-नए फीचर्स पेश करती रही है. मगर कई बार यूज़र्स को बग्स के चलते परेशानी का सामना करना पड़ता है. ऐसे ही व्हॉट्सऐप के कुछ यूज़र्स ने अब एक नए बग की शिकायत की है. यूज़र्स का कहना है कि उन्हें प्रोफाइल पर नाम अपडेट करने में दिक्कत आ रही है. यूज़र्स ने ट्वीट कर बताया कि जहां प्रोफाइल का नाम लिखा जाता है, उसके सामने कीबोर्ड दिखाई दे रहा है, जो कि पहले नहीं था. पहले नाम लिखने के सामने श्वद्वशद्भद्ब का ऑप्शन आता है. इसमें से कुछ व्हॉट्सऐप यूज़र्स ने तो ट्वीट कर पूछा कि कहीं ये नया फीचर तो नहीं, जिसमें इमोजी के बजाए कीबोर्ड दिखाई दे रहा है.
No comments